सीएम योगी ने लखनऊ में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा- 6 महीने में 40 हजार सरकारी नौकरी निकालेंगे। पेपर लीक गिरोह का कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो सरगना परेशान होगा। 2017 के पहले जिन लोगों ने युवाओं को छला था। वही आज दुष्प्रचार कर रहे हैं।
.
योगी ने कहा- सभी आयोग दागी हो गए थे। आयोगों को लूट का अड्डा बना दिया था। भर्तियां बैकडोर से होती थीं। सरकारों के पास न नीति थी,न ही नियम। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। ये वही लोग हैं, जो पेपर लिख करने वाले को अपना शागिर्द बनाते थे।
योगी ने 647 वन रक्षकों और 41 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सीएम योगी की बड़ी बातें…
1- AI से परीक्षा की हो रही निगरानी हमने परीक्षा पर निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इंतजाम किया है। परीक्षा के लिए प्रदेश में जितने भी सेंटर बनते हैं। हम लखनऊ में बैठकर अभ्यर्थी की CCTV से मॉनिटरिंग कर सकते हैं। शिक्षा चयन आयोग का गठन हो चुका है। हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
2- भर्ती प्रक्रिया के दौरान कहीं भी रिश्वत नहीं देनी पड़ती पहले नियुक्ति पत्र मिलने में कम से कम एक साल लग जाता था, लेकिन आज भर्ती के बाद नियुक्ति पत्र 6 महीने से 1 साल पहले मिल रहा है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान कहीं भी आपको किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी और कहीं आपको कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ती है।
3- जलवायु परिवर्तन देश में सबसे बड़ी चिंता आज देश और दुनिया में सबसे बड़ी चिंता का विषय जलवायु परिवर्तन है। एक समय में एक ही क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में एक जगह सूखा है तो दूसरी जगह बाढ़ से प्रभावित है, कहीं पर अधिक बारिश हो रही तो कहीं एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। अगर वन रक्षक, वन्यजीव रक्षक ईमानदारी से अपना काम करें तो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में उनकी बड़ी भूमिका होगी।