कलेक्ट्रेट में मीटिंग करते डीएम
आगरा में शादी का सीजन शुरू होने से पहले आगरा के मैरिज होम, बारात घरों पर प्रशासन एक्शन के मूड में है। जिन मैरिज होम, बारात घर और नर्सिंग होम में वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था नहीं होगी, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश डीएम भानुचंद्र गोस्वामी न
.
जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण व नगरीय) की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीए ने सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मैरिज होम, बारात घर व नर्सिंग होम की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। सभी मैरिज होम, बारात घर व नर्सिंग होम के संचालकों के साथ बात की जाए। निकलने वाले अपशिष्टों(वेस्ट) के निस्तारण की रूपरेखा बनाई जाए तथा अपशिष्टों का निस्तारण कराना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी मैरिज होम, बारात घर व नर्सिंग होम को अपशिष्ट निस्तारण में कोई समस्या है तो उसका भी निराकरण कराया जाए। नगर निगम अथवा नगर पंचायत के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद उन्हें अपशिष्ट निस्तारण में सहयोग के लिए वाहन दिया जाएगा।
हाईवे से हटे कूड़ा मीटिंग में निर्देश दिए गए कि 20 सितंबर तक सभी स्टेट हाइवे तथा अन्य मार्गों पर पड़ा कूड़ा/अपशिष्ट हटवा दिया जाए। जनपद में कूड़ा/अपशिष्ट डालने के स्थान (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित करते हुए उनका भी कूड़ा/अपशिष्ट निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से कार्य योजना बनाकर जनपद में चिन्हित सीआरसी केन्द्रों को संचालित कराना सुनिश्चित करें। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों की आबादी 5 हजार से ज्यादा है, उन पर भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
यह रहे उपस्थित बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सीएमओ डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोड़, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।