Latest News

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 441 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 441 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

 

एंकर– सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 441 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,सदर विधायक श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा,विधायक सैयदा खातून, जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 441 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 355 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 47 तथा मुस्लिम समुदाय के 39 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में हिन्दू ,बौद्ध, मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया तथा बौद्ध धर्म का उनके धर्मानुसार कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में 35000 दिया जा रहा है तथा 16000 का सामान भी दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया गया तथा शगुन किट वितरित किया गया। वहीं कार्यक्रम को लेकर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 441 जोड़ों का विवाह हुआ जिसमे 355 हिंदू 47 बौद्ध व 39 मुस्लिम जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान से हुआ। जिसमें सभी जोड़ों को वैवाहिक किट में साड़ी दुल्हन हेतु कढ़ाई युक्त उत्तम गुणवत्ता की, ब्लाउज, पेटीकोट सहित /सूट (मुस्लिम जोड़े हेतु), 01 (हिन्दू वधू हेतु )/सूट का कपड़ा 01 (मुस्लिम वधू हेतु) पैंट-शर्ट का कपड़ा, चुनरी मैरून, सामान्य साड़ीदूल्हे हेतु पगड़ी, पायल (एक जोड़ी), बिछियां, अंगूठी, बर्तन डिनर सेट, 01 कूकर 05 लीटर, ट्राली बैग, दीवाल घड़ी तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया।इसके अलावा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इन जोड़ों के लिए विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार को व्यवस्था भी किया जाय।

 

Bite:1- डॉ राजा गणपति आर——–जिलाधिकारी

Bite:2- जगदंबिका पाल———सांसद सिद्धार्थनगर

Share This Post

142 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement