बरेली के मीरगंज में मंगलवार को तड़के सुबह एक बस पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के साथ शव को कब्जे में लेने के साथ पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
.
एक बस पेड़ से टकरा कर पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
करीब 10 से अधिक लोग घायल
जानकारी के मुताबिक एक डग्गामार बस गाजियाबाद से चलकर लखीमपुर जा रही थी। इसी दौरान बस जैसी ही मीरगंज पहुंची तभी बस अचानक पेड़ से टकरा गई। घटना में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए। साथ ही लखीमपुर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई।

हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
बीमार पिता को देखने जा रहा था युवक
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक घनश्याम रघुवंशी के परिजनों ने बताया कि घनश्याम अपने बीमार पिता रामचंद्र को देखने लखीमपुर स्थित खानपुर ग्रांट आ रहा था। इसी दौरान मीरगंज में बस पेड़ से टकरा गई। वह मीरगंज गाजियाबाद में मजदूरी का काम किया करता था।