गुस्साए परिजनों ने सड़क की एक लाइन जाम कर दी।
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
.
हाईवे पर सड़क पार कर रही 45 वर्षीय माया देवी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने गुस्से में हाईवे की एक लाइन को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव माया देवी के पुत्र ने बताया कि सुबह वह किसी काम से सड़क पार कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। महिला की मौत से परिवार में शोक की लहर है और परिजन बेहाल हो गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि महिला को सड़क पार करते समय ट्रक चालक ने कुचल दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
महिला की मौत के बाद गमगीन परिजन।